साहब के साइन लेने गए दारोगा और उठ गई गाड़ी, एसपी कार्यालय के बाहर ट्रैफिक सिपाही और दारोगा के बीच हुआ विवाद

उन्नाव जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा दरोगा की गाड़ी जब्त करने पर दोनों के बीच में सड़क पर ही विवाद होने लगा। एसपी ऑफिस के सामने कार खड़ी कर दरोगा फाइल पर साहब के साइन लेने गए थे। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली।

 

/ Updated: Aug 29 2022, 04:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में एसपी कार्यालय के बाहर खड़ी दरोगा की कार को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कार्यालय के बाहर कार खड़ी कर दरोगा किसी फाइल पर एसपी के साइन लेने गे थे। इसी बीच ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार को जब्त कर लिया। दरोगा ने जब बाहर आकर कार को जब्त देखा तो दरोगा का पारा चढ़ गया। इस दौरान दरोगा और ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों की बीच सड़क पर ही विवाद होने लगा। दरोगा ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को बताया कि वह कार खड़ी कर एसपी के साइन लेने उनके ऑफिस गए थे। जिसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने दरोगा की जब्त की हुई कार को छोड़ दिया। एसपी ऑपिस में DCRB में दरोगा दीपचंद्र त्रिपाठी तैनात हैं।