संगम नगरी में पहुंचा कर्नाटक का 'हिजाब विवाद', प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

 गुरुवार को प्रयागराज (Prayagraj Protest) में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सड़कों पर उतर स्कूलों में हिजाब पहनने का समर्थन किया। शहर के अटाला इलाके में इकट्ठा हुईं महिलाओं ने राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी है।

Share this Video

प्रयागराज: कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) का असर अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है। मामला अब कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) की बड़ी बेंच के पास है। कोर्ट ने सुनवाई जारी रहने तक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पहनने पर रोक लगा दी है। देश में कुछ लोग हिजाब का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसके खिलाफ हैं। गुरुवार शाम को प्रयागराज (Prayagraj Protest) में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सड़कों पर उतर स्कूलों में हिजाब पहनने का समर्थन किया। शहर के अटाला इलाके में इकट्ठा हुईं महिलाओं ने राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी है।

प्रदर्शन में महिलाएं पोस्टर लेकर इकट्ठा हुईं, जिन पर लिखा था, 'हिजाब हमारा अधिकार है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।' मीडिया से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी महिला आफरीन फातिमा ने कहा, 'हम मुस्लिम औरतें यह बताने के लिए सड़कों पर उतरे हैं कि हमारी कर्नाटक की बहनें अकेली नहीं हैं।' प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी है जिसमें 'शिक्षा का अधिकार' और 'धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार' की रक्षा करने की मांग की गई है। महिलाओं की मांग है कि कर्नाटक में हिजाब पहनकर छात्राओं को स्कूलों में एंट्री दी जाए।

Related Video