श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, विधि विधान से की पूजा, उतारी आरती 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके बाद भगवान की आरती उतारी। सीएम यहां से तय कार्यक्रम के आगे की ओर रवाना हुए। 

Share this Video

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे के दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस बीच उन्होंने मंदिर में मौजूद संतों से संवाद भी किया। 
गौरतलब है कि यूपी के सीएम मंगलवार को देर शाम मथुरा पहुंचे थे। बुधवार की सुबह उन्होंने वेटरनेरी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस परिसर में आम का पौधा लगाया और इसके बाद वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर रवाना हो गए। इसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रम के तहत गांव अजहाई खुर्द स्थित भक्ति वेदांत गुरुकुल इस्कॉन एवं इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्थापित कृष्ण बलराम मंदिर और गो डेयरी प्लांट का उद्धाटन करने के लिए रवाना हो गए। 

Related Video