परिवार में हो रही कहासुनी से परेशान हुई नाबालिग लड़की, उठा लिया ऐसा कदम कि हर कोई रह गया हैरान

सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जम्हिरिया गांव के टोला अंधियारी में सोमवार को टिनशेड रखने के लिए लगाए गए लोहे के पाइप के सहारे फंदे से लटका किशोरी का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं, मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

Share this Video

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जम्हिरिया गांव के टोला अंधियारी में सोमवार को टिनशेड रखने के लिए लगाए गए लोहे के पाइप के सहारे फंदे से लटका किशोरी का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं, मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्षेत्र के जम्हिरिया के टोला अंधियारी निवासी संध्या (17) पुत्री गौरी ने सोमवार को करीब 11 बजे के आसपास खाना बनाकर रख दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह कमरे को बंद करके कमरे में सीमेंटेड पतरा रखने के लिए लगे लोहे की पाइप के सहारे लोवर से फंदे से लटक गई। घटना के वक्त पिता गौरी प्रसाद एवं माता बासमती घर पर नहीं थे। पिता जब घर पर पहुंचे तो देखे कि घर का दरवाजा बंद था। उन्होंने बेटी को आवाज दी। अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा भी अंदर से बंद था। किसी तरह से दरवाजा खोले तो देखे कि बेटी संध्या की लाश घर में लगे पाइप में लोवर के सहारे लटकी है। इसे देखकर वह रोने लगे। रोने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी शोहरतगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे उतरवाया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Video