गोतस्करों के साथ मुरादाबाद पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली

यूपी के मुरादाबाद में गोतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ का मामला सामने आय़ा है। इस मामले में कुल 3 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश और एक सिपाही घायल हुआ है। 

/ Updated: Dec 22 2022, 04:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद की थाना डिलारी और ठाकुरद्वारा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो गोतस्करों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गया है। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

बदमाशो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुबह डिलारी और थाना ठाकुरद्वारा पुलिस की मुठभेड़ सेंट्रो कार सवार गोतस्करों से हो गई। डिलारी थाना इलाके के रानी नगला के जंगल में सुबह 7 बजे कार सवार 4 बदमाशों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, और भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अनस, जावेद और समीर को गिरफ्तार किया गया है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि एक अरुण नाम का सिपाही भी इस दौरान घायल  हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात सन्दीप कुमार मीणा भी घटनास्थल पर पहुँचे।