मदरसों में ड्रेस कोड और संडे की छुट्टी पर टीचर्स ने तोड़ी चुप्पी, जानिए सरकार के फैसले पर क्या कहा

यूपी में मदरसों के ड्रेस कोड औऱ संडे की छुट्टी के फैसले का समर्थन टीचर्स के द्वारा किया गया है। शिक्षकों ने कहा कि वह लंबे समय से इसकी मांग भी कर रहे थे। इससे बच्चों को ही फायदा होगा। 

Share this Video

मदरसा टीचर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजीमुल्लाह फरीदी ने यूपी सरकार द्वारा मदरसों पर जारी आदेश ड्रेस कोड और सन्डे की छुट्टी पर अपनी राय दी। उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा है कि सरकार का ये बेहतर कदम है। उनकी एसोसिएशन ने तो ये मांगे आगे बढ़कर की थी।
अजीमुल्लाह फरीदी ने कहा कि जहाँ तक सन्डे की छुट्टी की बात है तो इससे बच्चो के बीच समरसता आएगी। एक साथ छुट्टी होने से दो भाई एक साथ खेल सकेंगे और वही मदरसों में ड्रेस कोड की बात है तो ये जरूरी कदम है। 

Related Video