पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह, अधिकारियों को सलामी देने के बाद दिलाई गई शपथ
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान अधिकारियों को सलामी देने के बाद शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी विनीत जायसवाल रहे।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश को दीक्षांत परेड समारोह में नए जवानों का ग्रुप मिला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ पुलिस लाइन में पीएसी रिक्रूट अधिकारियों की दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित होने के साथ ही परेड की सलामी दी। तो वहीं दूसरी ओर राज्य के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस लाइन मैदान में रिक्रूट अधिकारियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि एसएसपी विनीत जायसवाल रहे। इस कार्यक्रम में 138 रिक्रूट आरक्षियों ने उच्चाधिकारियों को सलामी दी। साथ ही अधिकारियों के द्वारा देश की सेवा के लिए भी उन्हें शपथ दिलाई गई। जिसके बाद सफलता की सीढ़ी चढ़ते ही सभी रिक्रूटस आरक्षी खुशी से झूम उठे।
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 138 रिक्रूट आरक्षियों के लिए मंगलवार खुशियों से भरा रहा। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह कार्यक्रम में मौजूद एसएसपी विनीत जायसवाल ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। वहीं पुलिस लाइन में 138 रिक्रूट आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड को सफलतापूर्वक पास किया। एसएसपी विनीत जायसवाल ने सभी आरक्षियों को कर्तव्य पालन के साथ-साथ देश सेवा के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी आरक्षी खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाई। इस परेड को लेकर एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि पुलिस लाइन में दीक्षांत समारोह परेड को आयोजित किया गया है। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।