प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ की लापरवाही फिर हुई उजागर, 3 घंटे तक अंधेरी क्लास में कैद होकर तड़पती रही मासूम

मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लॉक के गांव गुररे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही की बड़ी घटना सामने आई है। एक बच्ची क्लास में सो रही थी और अध्यापकों ने ध्यान ही नहीं दिया। स्कूल को बंद कर स्कूल स्टाफ घर चले गए। 
 

/ Updated: Aug 05 2022, 07:43 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लॉक के गांव गुररे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही की बड़ी घटना सामने आई है। एक बच्ची क्लास में सो रही थी और अध्यापकों ने ध्यान ही नहीं दिया। स्कूल को बंद कर स्कूल स्टाफ घर चले गए। स्कूल बंद होने के घंटों बाद भी जब बच्ची अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग परेशान हो गए। कई जगह तलाश के बाद स्कूल पहुंचे तो बच्ची क्लास रूम में बंद मिली। बच्ची का रो रो कर बुरा हाल था, प्रधानाध्यापक को बुलाकर ताला खुलवाया और उसे बाहर निकाला गया। मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो किसी एक युवक स्कूल के कमरे में बंद रोती हुई बच्ची का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी हुई तो ताला बंद कर प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ घर चले गए। इसी दौरान बच्चा कमरे में ही बंद हो गयी, मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी ब्लाक के गांव गुररे के प्राथमिक विद्यालय गुरुवार को अपने तय समय पर बंद हुआ। ताला बंद कर प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ घर चले गए।