एनआईए और एटीएस ने दबिश देकर पीएफआई सदस्यों को उठाया, अलग-अलग कमरों में गहनता से की जा रही पूछताछ
शामली से एनआईए और एटीएस की टीम ने दबिश देकर पीएफआई सदस्यों को गिऱफ्तार किया है। इन सभी को अलग-अलग कमरों में रखकर पूछताछ की जा रही है।
शामली: देर रात एनआईए एटीएस की टीम ने कैराना के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को उठाया है। जिनसे कोतवाली में गहनता से पूछताछ की गई।
आपको बता दें सुबह करीब 4 बजे एटीएस नोएडा व एनआईए की टीम कैराना पहुंची। जहां पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर टीम ने सबसे पहल गांव मामौर से मौलाना जाहिद व साबिर को उठाया। इसके अलावा गांव पावटी कलां से एसडीपीआई पार्टी के जिला पंचायत सदस्य परवेज के बड़े भाई जाबिर को उठाया। वहीं गांव गोगवान से भी सरवन अली नाम के युवक को उठाया हैं। बताया गया कि चारों पीएफआई के सदस्यों हैं। जो सफाई के लिए मौजूदा समय में भी काम कर रहें थे। दोपहर तक एटीएस व एनआईए की टीम कैराना कोतवाली में अलग-अलग कमरों में चारों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी रहीं। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले गांव मामौर से मौलाना साजिद सहित वेस्ट यूपी से चार लोगों को एटीएस एनआईए ने उठाया था। एटीएस एनआईए द्वारा मामौर से उठाए गए मौलाना जाहिद मौलाना साजिद का बड़ा भाई हैं तथा साबिर छोटा भाई।