लूट करके भाग रहे बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश नितेश हुआ घायल

सहारनपुर जनपद में बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। थाना पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। घटना कि सूचना के बाद सीओ बेहट भी मौके पर पहुंचे। 

/ Updated: Apr 05 2022, 05:15 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सहारनपुर जनपद में बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। थाना पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। घटना कि सूचना के बाद सीओ बेहट भी मौके पर पहुंचे। 

थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित दामोदराबाद के निकट दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार दंपती से पर्स छीनने का प्रयास किया लेकिन, सफल नहीं हो सके। उसके कुछ देर बाद देहरादून की ओर जा रहे बाइक सवार दंपती नौशाद पुत्र रफीक निवासी झबरेडा से दून कॉलेज के पास पर्स में रखी दस हजार की नकदी, एक मोबाइल लूट कर भागने लगे। 

उधर, घटना कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस अलर्ट हो गई। इसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे बदमाशों को खुशहालीपुर के निकट सोलानी नदी में घेर लिया। जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश नितेश पुत्र कैलाश निवासी सिला जुडडी थाना मंडी, मुजफ्फनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरा साथी भागने में सफल रहा। 

इसके अलावा पुलिसकर्मी हर्ष तोमर भी गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाश के पास से लूट का पर्स, दस हजार की नकदी, एक मोबाइल, एक देसी तमंचा, कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम ने जंगल में दूसरे बदमाश की तलाश की लेकिन, कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी बेहट चित्रांशु गौतम भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।