BHU में इफ्तार पार्टी को लेकर संत समाज ने किया विरोध, छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर किया गया था पुतला दहन
यूपी की बीएचयू में इफ्तार पार्टी को लेकर छात्रों के बाद संत समाज भी इस विवाद में कूद चुका है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रामनवमी नहीं मनाई जाती तो यहां इफ्तार पार्टी क्यों?
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी के बाद जहां छात्र इसका विरोध कर रहे है तो दूसरी तरफ संत समाज भी इसके विरोध में सामने आ गया है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी नहीं मनाई जा सकती तो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में रोजा इफ्तार क्यों? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के केंद्रों को राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाए।
बीएचयू के महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी के बाद बवाल देखने को मिल रहा है। इफ्तारी की पार्टी की जानकारी होते ही कुछ छात्रों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की और वीसी का पुतला भी फूंका। उनका कहना था कि लंबे समय से ऐसा कोई भी आयोजन विवि में नहीं हो रहा था। अचानक ऐसा होना निंदनीय है।