आवारा आशिकों की शिकायत करने गई थी, पुलिसवाले ने भी कसा टोंट

एक पुलिसवाले की बेशर्मी का यह मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर का है। यहां के नजीराबाद थाने में छेड़छाड़ की शिकायत करने गई एक लड़की के साथ वहां बैठे एक पुलिसवाले ने अभद्र बर्ताव कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Share this Video
कानपुर. अगर फरियादी के साथ थाने में ही अभद्र बर्ताव किया जाए, तो फिर कहां सुनवाई होगी? यह शर्मनाक मामला कानपुर के नजीराबाद थाने का है। एक लड़की मनचलों की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। यहां एक पुलिसवाले ने उसके साथ अभद्र बर्ताव कर दिया। पुलिसकर्मी ने लड़की के हाथों की अंगूठ‍ियां और कड़े देखकर टोंट कसा-'हाथ में 5-5 अंगूठियां और कड़ा पहनती हो, इसी से पता चलता है क‍ि तुम क्या हो?' इस पर लड़की की मां ने तर्क दिया कि जेवर सभी पहनते हैं। इस पर पुलिसकर्मी भड़क उठा और आवेदन फाड़के फेंक दिया। उसके बाद नया आवेदन लिखवाया।
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी गीतांजलि सिंह ने पुलिसकर्मी तारबाबू को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित लड़की ने बताया कि मोहल्ले के तीन लड़के मोहम्मद आशिक, अमर और विक्की आए-दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। भाई ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर उसे बहुत पीटा। जब वो अपनी मां के साथ थाने शिकायत लेकर पहुंची, तो उसकी बात सुनने के बजाय पुलिसवाले ने कमेंट किए।

Related Video