तय हुआ ढाई फीट के अजीम मंसूरी का निकाह, पीएम मोदी और सीएम योगी समेत इन लोगों को करेंगे आमंत्रित

शामली के रहने वाले अजीम मंसूरी का निकाह तय हो गया है। वह लंबे समय से दुल्हन की तलाश में लगे हुए थे। हालांकि उनकी यह तलाश अब समाप्त हो गई है और वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 

/ Updated: Oct 18 2022, 02:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

- पंकज कुमार

शामली जनपद के कैराना निवासी ढाई फुट के अजीम मंसूरी का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। कई सालों से शादी के लिए चक्कर काट रहे अजीम का निकाह 7 नवंबर को होगा। अजीम लगातार थाने के चक्कर काटकर शादी के लिए गुहार लगा रहे थे। वह कह रहे थे रि साहब मेरी शादी करवा दो मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं। लेकिन खबर चलने के बाद अजीम मंसूरी रातो रात मशहूर हो गए और फिर उनके लिए हजारों रिश्ते आए। 

अजीम मंसूरी शादी का इंतजार खत्म हुआ और 7 नवंबर 2022 को वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अजीम मंसूरी अपनी शेरवानी का नाप देने के लिए शामली के एक टेलर के पास पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपना शेरवानी का नाप दिया। फिर एक अच्छी सी शेरवानी बनवाने के लिए टेलर से कहा कि 7 नवंबर को मेरी शादी है और मेरी अच्छी सी शेरवानी बना दीजिए। अजीम मंसूरी और कपड़े लेने के लिए भी एक शोरूम में गए जहां पर उन्होंने अपने लिए कपड़े भी खरीदें। अजीम मंसूरी का कहना है कि मुलायम सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे मैंने घर वालों को कहा था कि मुझे वहां पर ले चलो लेकिन कोई मुझे वहां पर लेकर नहीं गया। मैं अपनी शादी का कार्ड अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूंगा और उनसे गुजारिश करूंगा कि वह भी मेरी शादी में ज़रूर आए।