अखिलेश यादव को चुनाव में चुनौती देंगे SP बघेल, शिवपाल बोले- 'रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाएंगे, रिकॉर्ड तोड़ से हारेंगे'
मैनपुरी पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ खड़े बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि करहल सीट से एसपी बघेल अखिलेश यादव का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। बल्कि रिकॉर्ड तोड़ से हारेंगे।
मैनपुरी पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ खड़े बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि करहल सीट से एसपी बघेल अखिलेश यादव का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। बल्कि रिकॉर्ड तोड़ से हारेंगे। उन्होंने आम बजट 2022-23 को लेकर कहा कि मैं बजट को 10 में से 0 नम्बर देता हूँ। सीटों को लेकर पूछे गए सवाल में उनका कहना था कि हम साइकिल के ही सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे और अखिलेश यादव को हमने नेता मान लिया है, उन्हें ही मुख्यमंत्री बनवाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि BJP में अहंकार आ गया है।