उपद्रवियों की दुकानों पर हुई कार्रवाई के विरोध में आए सपा सांसद, नफरतों का बुलडोजर बताकर दिया बड़ा बयान

एसटी हसन ने जहांगीरपुरी में प्रशासन की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए। अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर को उन्होंने बदले की कार्रवाई करार दे दिया। एसपी सांसद ने कहा कि दिल्ली में नियम के खिलाफ जाकर गरीबों की दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना गया और सब कुछ ताक पर रख कर बुलडोज़र चला दिए गए।

Share this Video

मुरादाबाद: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा लगातार सियासी वार-पलटवार की वजह बनी हुई है। वहीं इलाके में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने को लेकर भी विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी को लेकर यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी कई सवाल उठाए हैं। एसटी हसन ने कहा कि देश के हालात को खराब करने की कोशिश की जा रही है। धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन करने का क्या औचित्य है। एसटी हसन ने आरोप लगाया कि जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने हथियारों का प्रदर्शन किया गया, अपशब्द बोले गए जिसके बाद टकराव शुरू हुआ था।

वर्ग विशेष को बर्बाद किया गया- एसटी हसन
वहीं एसटी हसन ने जहांगीरपुरी में प्रशासन की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए। अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर को उन्होंने बदले की कार्रवाई करार दे दिया। एसपी सांसद ने कहा कि दिल्ली में नियम के खिलाफ जाकर गरीबों की दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना गया और सब कुछ ताक पर रख कर बुलडोज़र चला दिए गए। ये नफरतों का बुलडोज़र चलाया गया। एक वर्ग विशेष को बर्बाद कर दिया गया।

Related Video