BJP प्रत्याशी के विरोध में काफिले पर हुआ पथराव, गांव से भगाया

प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले की गाड़ी जैसे ही छूर गांव में पहुँची तभी रालोद समर्थक लोगो ने गाड़ी पर इट और पत्थर बरसा दिए। जिसका 27 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कार्पियो गाड़ी जिससे भाजपा प्रतियाशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले की बताई गई है उस पर रालोद समर्थक पथराव कर रहे हैं।

/ Updated: Jan 25 2022, 12:22 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: किसान आंदोलन के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों, नेताओं,मंत्रियों का लगातार विरोध जारी है। ताजा मामला मेरठ के सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के छुर गांव का है जहां पर भाजपा के उम्मीदवार मनिंदर पाल सिंह का रालोद समर्थक कुछ युवाओं ने विरोध किया। प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले की गाड़ी जैसे ही छूर गांव में पहुँची तभी रालोद समर्थक लोगो ने गाड़ी पर इट और पत्थर बरसा दिए। जिसका 27 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कार्पियो गाड़ी जिससे भाजपा प्रतियाशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले की बताई गई है उस पर रालोद समर्थक पथराव कर रहे हैं। पथराव करने वाले कुछ लोगों के हाथ पर रालोद के झंडे भी है। जब इस घटना के बारे में मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने नकारा नहीं और कहा कि अब तक किसी भी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं आज सुबह प्रकरण के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।