PM मोदी के लिए काशी के शिल्पकार ने बनाई ये खास चीजें, कॉरिडोर लोकार्पण के दिन CM योगी करेंगे भेट, देखें वीडियो

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के लिए काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन को लेकर के तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री के स्वागत में काशी के शिल्पकारों ने अपनी हस्तकला के जरिए कुछ ऐसी खास चीजें तैयार करके रखी हैं, जो कि बेहद खास हैं। इन चीजों को यूपी के मुख्यमंत्री (UP CM) लोकार्पण के दिन प्रधानमंत्री को भेट करेंगे। 

Share this Video

वाराणसी: 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath corridor) का लोकार्पण कार्यक्रम है। ऐसे में लोकार्पण कार्यक्रम से पहले ही पूरी काशी में दीपावली का माहौल बनकर तैयार हो गया है। जगह जगह लगी रंगबिरंगी लाइटों से पूरी काशी झिलमिला रही है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री (PM Narendra modi) के स्वागत में काशी के शिल्पकारों (Craftsmen of Kashi) ने अपनी हस्तकला के जरिए कुछ ऐसी खास चीजें तैयार करके रखी हैं, जिन्हें देखकर हर वक़्त अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेगा। 

शिल्पकारों ने पीएम मोदी के लिए बनाया 'शिवलिंग वाला कमल'
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के लिए काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर के तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिल्पकारों, बुनकरों और कसेरा वर्ग द्वारा एक अनोखी अंग वस्त्र त्रिशूल उट क्राफ्टिंग द्वारा तैयार किया गया है, जो वाकई बेहद खास है। शिल्पकारों की ओर से अपनी शिल्पकला के जरिए एक कमल बनाया है, जिसके अंदर शिवलिंग मौजूद है। गौर करने वाली बात यह है कि इस कमल के निचले हिस्से में एक छिपे हुए भाग को घुमाने पर कमल बंद हो जाता है और साथ ही उसमें शिवलिंग भी चिप जाता है। 

रुद्राक्ष से बना अंगवस्त्र, CM योगी करेंगे भेट
आपको बता दें कि काशी के शिल्पकारों की ओर से बनाए गए लकड़ी के अदभुत कमल शिवलिंग के साथ वहां के बुनकरों ने एक विशेष प्रकार का अंगवस्त्र बनाया है, जो कि रुद्राक्ष से बनाया गया है। अंग वस्त्र और कमल शिवलिंग के साथ काशी के कलाकारों ने कई ऐसी अदुभुत चीजें विज्ञान के साथ मिलकर बनाई हैं, जिन्हें लोकार्पण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट करेंगे।

Related Video