हरदोई में चोरों का आतंक जारी, घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ 

यूपी के हरदोई में चोरी की घटना सामने आई। यहां घर में घुसे चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है। मामले की जांच जारी है। 

Share this Video

हरदोई की बिलग्राम तहसील क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर नकदी सहित लाखों का जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को जब हुई सुबह दूसरे कमरे में मोबाइल उठाने गया तब देखा सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात चोरी हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के बेरिया का मजरा कटरा निवासी गौतम कुशवाहा पुत्र महादेव के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 15000 की नदी 2 जोड़ी पायल, दो अंगूठी, झाला, बेहशर, मंगलसूत्र, हाफ पेटी,कंध, मांग मेदी, सहित घरेलू सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी जब हुई जब पीड़ित सुबह कमरे में लगा मोबाइल उठाने गया। तब देखा कि सामान चोरी था। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। वही एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया मकान में दरवाजा नहीं लगे थे। घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Video