काशी की गंगा आरती में वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को दी गई श्रद्धांजलि

पत्रकार गोपाल मिश्रा ने कहा कि कमाल साहब सिर्फ एक पत्रकार ही नहीं बल्की समाज को एक बेहतर संदेश देने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने पत्रकारिता के जरिये समाज के विभिन्न पहलुओं को छूने की कोशिश की थी। वाराणसी में भी उन्होंने न जाने कितने अनछुए पहलुओं को छुआ था। उनका जाना सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।

/ Updated: Jan 15 2022, 05:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: एनडीटीवी के मशहूर पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में आज सुबह उनका निधन हुआ। शुक्रवार तड़के उन्होंने अंतिम सांसें लीं। कमाल खान के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कमाल खान की पहचान एक तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर थी।

दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शुक्रवार को एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को श्रद्धांजलि दी गई। गंगा तट पर दीप प्रज्जवलित कर वाराणसी के पत्रकारों और गंगा सेवा निधि ने मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा।

पत्रकार गोपाल मिश्रा ने कहा कि कमाल साहब सिर्फ एक पत्रकार ही नहीं बल्की समाज को एक बेहतर संदेश देने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने पत्रकारिता के जरिये समाज के विभिन्न पहलुओं को छूने की कोशिश की थी। वाराणसी में भी उन्होंने न जाने कितने अनछुए पहलुओं को छुआ था। उनका जाना सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।