उन्नाव: बीमारी के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर काटा हंगामा

उन्नाव जनपद में बीमारी के चलते एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसके बाद फैक्ट्री के बाहर खड़े होकर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझाया। 

Share this Video

उन्नाव: दही थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर की बीमारी के चलते बीते दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मृतक मजदूर के परिजनों ने फैक्ट्री गेट के बाहर शव रखकर हंगामा काटा और कई मांगों को लेकर बवाल करते रहे। हंगामे की सूचना पर पहुंची दही पुलिस ने परिजनों और फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर मामले को शांत कराया। फैक्ट्री की ओर से सहायता धनराशि देने के बाद परिजनों ने शव गेट के सामने से हटाया। 
दही थाना क्षेत्र के मुर्तजा नगर गांव के रहने वाले कमलेश (45) पुत्र सजीवन इसी थाना क्षेत्र में स्थित किंगसन इंटरनेशनल कंपनी साइट नंबर दो यूपीएसआईडीसी में मजदूर थे। कमलेश बीमार होने के चलते अस्पताल में उपचार चल रहा था बीती देर रात उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजन आज सुबह उसका शव लेकर फैक्ट्री के बाहर पहुंचे जहां मुआवजे की धनराशि को लेकर हंगामा काटने लगे। बवाल की सूचना पर पहुंचे दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने परिजनों और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत की। बातचीत के दौरान ही परिजन दो लाख मुआवजा धनराशि पर राजी हो गए। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दस हजार नगद और एक लाख 90 हजार का चेक सौंपा गया। समझौता होने के बाद परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर रखे शव को हटाया और अंतिम संस्कार के लिए चले गए। थानाध्यक्ष राघवेंद्र ने बताया कि परिजनों के बीच समझौता हो गया है लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

Related Video