मोहर्रम की रात मातम के दौरान 'तिरंगा' फहराकर दिया संदेश, आग के अंगारों पर चलकर किया हुसैन को याद

यूपी के जिले उन्नाव में मोहर्रम की रात मातम के दौरान लोगों ने तिरंगा फहराकर संदेश दिया है। इन आग के अंगारों पर चलकर हुसैन को याद करते हुए मातम को मनाया। शिया समुदाय के लोग शहर के चौधराना मोहल्ले में मातम के कार्यक्रम को मना रहे थे। 

Share this Video

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में मोहर्रम की रात मातम के दौरान तिरंगे को फहराकर लोगों ने देश भक्ति का संदेश दिया। इस रात को शिया समुदाय के लोगों ने आग के अंगारों पर चलकर इमाम हुसैन को याद किया। शहर के चौधराना मोहल्ला में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। आग के अंगारों पर चलकर इमाम हुसैन की शहादत पर मातम किया। शिया समुदाय के लोग बारी-बारी से लाइन में चलकर आग के अंगारों पर चल रहे थे। 

Related Video