'एसी में बैठ कर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है', निरहुआ ने बताया जीत का फार्मूला

निरहुआ ने आजमगढ़ लोकसभा की सभी समस्याओं पर काम करने का भरोसा दिलाया इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एसी में बैठ कर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के पहले और चुनाव जीतने के बाद भी हम जनता के बीच रहेंगे तब ही हम आजमगढ़ की जनता से किया वादा पूरा कर पाएंगे।

Share this Video

आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ जीत के बाद स्वागत समारोह के लिए आजमगढ़ पहुंचे. जहां नेहरू हाल सभागार में उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान निरहुआ के समर्थन और बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए। इस मौके पर निरहुआ ने आजमगढ़ लोकसभा की सभी समस्याओं पर काम करने का भरोसा दिलाया इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एसी में बैठ कर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के पहले और चुनाव जीतने के बाद भी हम जनता के बीच रहेंगे तब ही हम आजमगढ़ की जनता से किया वादा पूरा कर पाएंगे।

Related Video