आजमगढ़: जहरीली शराब कांड का मास्टर माइंड निकला सपा विधायक बाहुबली रमाकांत यादव, साथ ले जा रही पुलिस

पुलिस ने यह दावा किया है कि इस कांड में भांजे रंगेश के ठेके से जरूर बेची गयी थी, लेकिन इसका मास्टर माइंड सपा विधायक रमाकांत यादव है। उसी के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था। पुलिस ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है। 

Share this Video

आजमगढ़: पूर्व सांसद एवं फुलपुर पवई से सपा के बाहुबली विधायक रमांकात यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां दो दिन पहले हत्या के प्रयास के मामले में उनकी जमानत खारिज हुई तो वहीं अब फरवरी 2022 में हुए नगर पंचायत माहुल में हुए जहरीली शराब कांड में भी उनका नाम आया है।

पुलिस ने यह दावा किया है कि इस कांड में भांजे रंगेश के ठेके से जरूर बेची गयी थी, लेकिन इसका मास्टर माइंड सपा विधायक रमाकांत यादव है। उसी के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था। पुलिस ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है। अब पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। इस मामले में कुल 14 आरोपी बन चुके हैं। इसमें तीन पर गैंगस्टर, तीन पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि तीन के खिलाफ एनएसए की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी है।

Related Video