अमित शाह ने जनता को समझाया अखिलेश के 'NIZAM' का मतलब, देखें वीडियो

अमित शाह ने कहा कि 'NIZAM' का मतलब शासन होता है। लेकिन अखिलेश यादव के लिए 'N' मतलब नसीमुद्दीन, 'I' मतलब इमरान मसूद, 'ZA' मतलब आजम खान और 'M' मतलब मुख्तार अंसारी है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपको अखिलेश का निजाम चाहिए या योगी-मोदी का विकास निजाम?

/ Updated: Dec 30 2021, 04:43 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अलीगढ़: जन विश्वास रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में 700 दंगे हुए। लेकिन आज योगी सरकार में दंगाइयों की आंख उठाने की हिम्मत नहीं हो रही। 'NIZAM' का मतलब शासन होता है। लेकिन अखिलेश यादव के लिए 'N' मतलब नसीमुद्दीन, 'I' मतलब इमरान मसूद, 'ZA' मतलब आजम खान और 'M' मतलब मुख्तार अंसारी है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपको अखिलेश का निजाम चाहिए या योगी-मोदी का विकास निजाम?

आखिलेश सत्ता में आए तो आजम जेल से बाहर आ जाएंगे: शाह
शाह ने कहा कि आजम खान ने एक हजार हेक्टेयर भूमि हड़प ली थी। जनता से पूछा कि आज वो कहां हैं। अगर अखिलेश सत्ता में आते हैं तो आजम जेल के बाहर आ जाएंगे। इसलिए भाजपा को सत्ता में लाना है। शाह ने कहा कि अखिलेश हरदम जिन्ना-जिन्ना की रट लगाते हैं।

बुआ-बबुआ और कांग्रेस एक साथ लड़कर भी चुनाव नहीं जीत सकते
अमित शाह ने कहा कि बसपा-सपा कभी विकास कार्य नहीं कर सकती। मैं बहन जी से कहना चाहता हूं कि चुनाव नजदीक हैं तो थोड़ा बाहर निकलें नहीं तो बाद में कहेंगी कि ज्यादा प्रचार नहीं किया। इसके बाद शाह ने कहा अगर बुआ-बबुआ और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ें तब भी नहीं जीत सकते हैं।

सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
तालानगरी में गृहमंत्री अमित शाह की होने वाली रैली के दौरान काला झंडा दिखाने के लिए निकले सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया है। कार्यकर्ताओं को दोपहर 12:25 मिनट पर रामघाट रोड स्थित डॉ केसी सिंघल हॉस्पिटल के सामने पुलिस ने रोका। सपा कार्यकर्ताओं के हाथ में काले झंडे व गुब्बारे लिए हुए हैं। मौके पर आरएएफ फोर्स तैनात है। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह जाओ, अमित शाह जाओ के नारे लगाना शुरू कर दिया है।

दंगाइयों को CM योगी ने दी चुनौती, कहा- यूपी में दंगा किया तो सात पीढ़ी करेंगी भरपाई