PM मोदी ने परिवारवाद पर बोला हमला, कहा-यूपी के लोगों को कर दिया बरबाद

पीएम मोदी ने कहा आज किस यूपी वाले को गर्व नहीं होगा कि उनके मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं। आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है, परखा है। गरीब का विकास हो, गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

Share this Video

कन्नौज: संबोधन के दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि दो दिनों से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना हो गए बंद इसका कारण है कि उनको नींद आना ही बंद हो चुकी है। लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं। ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है। ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है। ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है। यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है। 

पीएम मोदी ने कहा आज किस यूपी वाले को गर्व नहीं होगा कि उनके मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं। आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है, परखा है। गरीब का विकास हो, गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया। सबका साथ, सबका विकास, क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है। भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी। ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया।

Related Video