पिटबुल ने गाय का जबड़ा चबा लिया, 5 मिनट तक दबोचा... तड़पती गाय का दिल दहला देने वाला Video

अब कानपुर से वीडियो सामने आया है जहां एक पिटबुल ने गाय पर हमला कर दिया। लगभग 5 मिनट तक गाय के जबड़े को अपने मुंह से दबाए रखा।  लोगों ने कुत्ते को सरिए से पीटा तब पिटबुल ने गाय को छोड़ा

Share this Video

वीडियो डेस्क। हाल ही में उत्तर प्रदेश में पिटबुल के हमलों की कई खबरें सामने आई हैं। अब कानपुर से वीडियो सामने आया है जहां एक पिटबुल ने गाय पर हमला कर दिया। लगभग 5 मिनट तक गाय के जबड़े को अपने मुंह से दबाए रखा। इस दौरान पिटबुल को गाय से छुड़ाने की लोगों ने कोशिश की डंडों से पीटा लेकिन कुत्ते ने गाय को नहीं छोड़ा। कुत्ते के मालिक ने सरिए से कुत्ते को पीटा तब पिटबुल ने गाय को छोड़ा। गाय तड़पती रही जैसे ही कुत्ते ने गाय को छोड़ा वो भाग गई। 

Related Video