Video: गंगनहर में फंसे बंदर का बजरंगबली बने सहारा... मूर्ति से चिपके हुए गुजार दी पूरी रात

यूपी के गाजियाबाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां बंदर नहर में गिर गया और खुद की जान बचाने के लिए रात भी हनुमान जी की मूर्ति से चिपका रहा। सुबह बंदर को रेस्क्यू किया गया 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के जिला गाजियाबाद का ये वीडियो आपको हैरान कर देगा। जहां एक बंदर बीच नहर में फंस गया। रात भर पानी के बीच बंदर फंसा रहा। बंदर के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह बंदर मुरादनगर स्थित गंगनहर के बीचोंबीच फंसा था। गंगनहर के पिलर पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है बंदर रात भर हनुमान जी की मूर्ति से चिपका रहा। जब बंदर पर स्थानीय लोगों और पुलिस की नजर पड़ी तो बंदर को रेस्क्यू किया गया। नाव के सहारे बंदर को बाहर निकालकर उसका इलाज कराया गया। लोगों बजरंगबली का चमत्कार बता रहे हैं। 

Related Video