ओवैसी ने अखिलेश को समझाया यादव-मुस्लिम वोट बैंक का गणित, देखिए क्या कहा

ओवैसी ने कहा कि 'यादव साहब इल्ज़ाम तो भारत के मुसलमानों के मुकद्दर का हिस्सा बन चुका है, अब हम इल्ज़ामात की फिक्र नहीं करेंगे। सुन लो अखिलेश यादव हमें तुमसे कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। मैं जनता के बीच जाकर दिल की बात करूंगा. तुम क्या दोगे, तुम 11 फीसद यादव हो, हम 19 फीसद मुसलमान हैं। अगर तुम मुख्यमंत्री बने या जनाब मुलायम सिंह मुख्यंत्री बने तो मुसलमानों के वोट की खैरात से बने यह याद रखो।'

/ Updated: Jan 01 2022, 08:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) प्रदेश में लगातार दौरे और जनसभाएं कर रहे हैं। शनिवार को बेहट विधानसभा में शोषित, वंचित समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा। 

ओवैसी ने कहा कि 'यादव साहब इल्ज़ाम तो भारत के मुसलमानों के मुकद्दर का हिस्सा बन चुका है, अब हम इल्ज़ामात की फिक्र नहीं करेंगे। सुन लो अखिलेश यादव हमें तुमसे कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। मैं जनता के बीच जाकर दिल की बात करूंगा. तुम क्या दोगे, तुम 11 फीसद यादव हो, हम 19 फीसद मुसलमान हैं। अगर तुम मुख्यमंत्री बने या जनाब मुलायम सिंह मुख्यंत्री बने तो मुसलमानों के वोट की खैरात से बने यह याद रखो।'

उन्होंने कहा कि 'अखिलेश साहब, इल्ज़ाम तो बस हम पर ही लगते हैं, आप पर तो कुछ नहीं लगता? आप रिवरफ्रंट बनाए, लखनऊ से कानपुर तक रोड बनाएं आप पर कोई आरोप नहीं, सड़कें बनाए, सब कुछ करें। आपकी दसों उंगलियां घी में थीं, मगर बकरी चोरी और भैंस चोरी का आरोप आज़म पर लगा।' उन्होंने आगे कहा कि ये इल्जाम सिर्फ हम पर लगता है, 60 साल से लग रहा है। कभी आतंकवाद का, कभी फिरकापरस्ती के तो कभी पुलिस को मारने के।