Video: पेपर देकर लौट रहे छात्रों पर हमला... सड़क जाम कर थाने के बाहर धरने पर बैठे परिजन

वीडियो डेस्क। सहारनपुर जनपद के थाना गंगो क्षेत्र में हाईस्कूल परीक्षा के अंतिम दिन वापस आ रहे छात्रों पर नकाबपोशो ने हमला कर दिया। जिसमें 4 छात्र घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा टालमटोल की कार्रवाई किए जाने से ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने थाना गंगो के बाहर ही जाम लगा दिया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। सहारनपुर जनपद के थाना गंगो क्षेत्र में हाईस्कूल परीक्षा के अंतिम दिन वापस आ रहे छात्रों पर नकाबपोशो ने हमला कर दिया। जिसमें 4 छात्र घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा टालमटोल की कार्रवाई किए जाने से ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने थाना गंगो के बाहर ही जाम लगा दिया। थाने के बाहर ही लोग धरने पर बैठ गए। घायल छात्र शकरपुर निवासी प्रणव, वंश, सुमित और मयंक है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रैफर कर दिया गया। थाने के बाहर जाम लगाकर बैठी महिलाओं का कहना है कि कि तहरीर दे दी है जिसमें दो नामजद है इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई पुलिस नहीं कर रही है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह ऐसे ही जाम लगाए रखेंगे। 

Related Video