Video: सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की कही बात
वीडियो डेस्क। मेल भेज कर सहारनपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की मिली थी धमकी। इस मेल में सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के साथ-साथ दिल्ली से आने जाने वाली ट्रेनों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है।
वीडियो डेस्क। मेल भेज कर सहारनपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की मिली थी धमकी। इस मेल में सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के साथ-साथ दिल्ली से आने जाने वाली ट्रेनों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। यह मेल एक नागरिक द्वारा भेजा गया है जिसने मेल में बताया कि उसने ऐसी बात करते हुए कुछ लोगों को सुना था जिसके बाद वह एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए उन्हें मेल द्वारा सूचित कर रहा है। इस सूचना के बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस जीआरपी वह आरपीएफ पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की, आने जाने वाले लोगों व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। एस एस पी आकाश तोमर ने पूरी जानकारी दी ।