छठ पर्व में अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, लाखों की संख्या में परिवार के साथ पहुंच रहे लोग

विश्वनाथ नगरी काशी में छठ पर्व में अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। महिलाएं सज-धजकर परिवार के सदस्यों के साथ पूजा कर रही है। इतना ही नहीं इस बार गया से भी महिलाओं ने आकर वाराणसी में छठी मईया की पूजा की। 

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में छठ पर्व में अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। लाखों की संख्या में परिवार के साथ लोग घाट में पहुंच रहे है। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। कुछ ही देर बाद अस्सी घाट पर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देगी। कल शाम से 36 घंटे का निर्जला व्रत और छठ की मुख्य पूजा शुरू हो गई है। इतना ही नहीं गया से आकर महिलाओं ने वाराणसी में छठ पूजा करने की इच्छा जाहिर की है। सभी सुहागिन महिलाएं सज-धजकर घाटों पर वेदी बनाकर पूजा की और उसके बाद छठ मईया के लोक गीत भी गाए। शाम को बांस की टोकरी में फल, चावल के लड्डू, ठेकुआ इत्यादि से अर्घ्य का सूप सज गया है। अपने परिवार के साथ सूरज को अर्घ्य देगी है। उसके बाद कल सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा फिर यह व्रत का पारण किया जाएगा। 

Related Video