यूपी में विधान परिषद चुनाव का मतदान जारी, 'बुलडोज़र का नाम तो सुना है न, जीत बीजेपी की होगी'

सुबह 8:00 बजे से एमएलसी के चुनाव शुरू हो चुके हैं जो कि शाम 4:00 बजे तक चलेंगे एमएलसी चुनाव के 3 जिलों के मतदाता फूल 4949 है जिसमें भाजपा से सुदामा पटेल सपा से उमेश यादव और निर्दल वर्तमान में एमएलसी व माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव लड़ रही है बनारस 11 मतदान केंद्रों पर जनप्रतिनिधि मतदान करना शुरू कर दिए हैं वाराणसी के नगर निगम मतदान केंद्र में एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने मतदान किया । 

Share this Video

वाराणसी: सुबह 8:00 बजे से एमएलसी के चुनाव शुरू हो चुके हैं जो कि शाम 4:00 बजे तक चलेंगे एमएलसी चुनाव के 3 जिलों के मतदाता फूल 4949 है जिसमें भाजपा से सुदामा पटेल सपा से उमेश यादव और निर्दल वर्तमान में एमएलसी व माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव लड़ रही है बनारस 11 मतदान केंद्रों पर जनप्रतिनिधि मतदान करना शुरू कर दिए हैं वाराणसी के नगर निगम मतदान केंद्र में एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने मतदान किया । इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी हर स्थानों से जीत रही हैं वहीं उन्होंने वर्तमान एमएलसी और माफिया बृजेश सिंह के पत्नी व निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह के चुनाव लड़ने पर चुटकी लेते हुए मीडिया से कहा कि बुलडोज़र का नाम तो सुना ही होगा न। ये बीजेपी है। जीत बीजेपी की होगी । 

Related Video