वाहन चेकिंग के दौरान शक के घेरे में आए वाहन, पुलिस ने बरामद किए 13 लाख से अधिक रुपए

थाना प्रभारी उमेश चंद शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह व्यापार करते हैं। मगर पुलिस और इनकम टैक्स के अधिकारियों को संतुष्ट न कर पाने के कारण बरामद रुपयों को कोषागार जमा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए इतना रुपया मिलना आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी इस मामले की छानबीन कर रहे हैं।

/ Updated: Jan 26 2022, 05:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान विधानसभा छर्रा क्षेत्र में तैनात एफएसटी की टीम के साथ थाना बरला के प्रभारी उमेश चंद शर्मा एवं सीओ विशाल चौधरी द्वारा की गयी वाहन चेकिंग के दौरान बरला मोड़ पर लगे बैरियर पर पंकज अग्रवाल पुत्र मनोज कुमार अग्रवाल निवासी विद्या काम्पलेंक्स अतरौली रोड छर्रा की बोलेरो पर चालक बंटी पुत्र भोले शंकर निवासी गांव बिजौली थाना पालीमुकीमपुर की चेकिंग की गई। इस दौरान उनके पास से 15 लाख रुपये की नकदी मिली।

थाना प्रभारी उमेश चंद शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह व्यापार करते हैं। मगर पुलिस और इनकम टैक्स के अधिकारियों को संतुष्ट न कर पाने के कारण बरामद रुपयों को कोषागार जमा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए इतना रुपया मिलना आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी इस मामले की छानबीन कर रहे हैं।