लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वायरल हुआ वीडियो, जमीन का पट्टा करने के एवज में किसान से ली 10 हजार की रिश्वत

एसडीएम रामदत्त राम ने बताया कि वायरल वीडियो का सज्ञान हुआ है। अभी किसी पीड़ित ने इस तरह की शिकायत नही की है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जांच के लिए गांव भेज दिया गया है। तत्काल प्रभाव से जांच आख्या मांगी गई है। जांच में जो भी बिंदु आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this Video

उन्नाव हसनगंज तहसील की मियागंज ब्लॉक के महेंद्र गांव में तैनात लेखपाल अखिलेश मिश्रा के दो वीडियो पैसे लेते हुए सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसको लेकर सभी लेखपालों में हड़कम्प मचा रहा। वीडियो में लेखपाल सोफा पर बैठा है। दूसरी तरफ सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसों की गड्डी लेखपाल को दी जा रही है। जो लेखपाल पैसों को गड्डी लेकर उन दिए हुए पैसों की गिनती करता है। पैसे लेते हुए लेखपाल का जो वीडियो वायरल हो रहे है। उसमें एक वीडियो 2 मिनट 10 सेकंड का व दूसरा वीडियो 24 सेकेंड का है। 24 सेकेण्ड के वीडियो में वृद्ध आदमी द्वारा सामने से चार बार मे नोटो की गड्डियां दी गई। दोनों वीडियो में लेखपाल वही है लेकिन पैसा देने वाले अलग-अलग हैं। वायरल वीडियो का हिंदुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। लेकिन किसी भी पीड़ित ने अभी तक कही पर शिकायत नही की है।

इस संबंध में एसडीएम रामदत्त राम ने बताया कि वायरल वीडियो का सज्ञान हुआ है। अभी किसी पीड़ित ने इस तरह की शिकायत नही की है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जांच के लिए गांव भेज दिया गया है। तत्काल प्रभाव से जांच आख्या मांगी गई है। जांच में जो भी बिंदु आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Video