उन्नाव: फीस के लिए छात्रा को खड़ा करना स्कूल को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में हुआ बड़ा खुलासा 

उन्नाव में फीस के लिए छात्रा का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए। जांच में मान्यता को लेकर तमाम कमियां भी सामने आई। 

/ Updated: Oct 19 2022, 02:08 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में फीस जमा न होने पर एक छात्रा को स्कूल प्रिंसिपल ने दिनभर खड़ा रखा था और परीक्षा नहीं देने दी थी। छात्रा ने कल रोते हुए स्कूल प्रबंधन की करतूत को बयां किया। छात्रा ने फीस जमा करने में 2 दिन की देरी पर स्कूल में पूरे दिन खड़े रखना व पेपर न दिलाये जाने का आरोप लगाया। वीडियो सोशल होने के बाद DM उन्नाव ने SDM को जांच के आदेश दिए हैं । SDM ने मौके पर पहुंच जांच की है। इस दौरान कालेज में मान्यता संबंधी कई खामियां मिली है। मान्यता निरस्तीकरण व विधिक कार्रवाई को SDM ने कहा है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कालेज प्रबंधन व व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसी तस्वीर सामने न आये । इसकी जिम्मेदारी जनपद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की है । कहा है कि निजी संस्थान मानवता न भूले, शिक्षा व्यापार नहीं है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम टोला के रहने वाले गोविंद कुशवाहा की बेटी अपूर्वा बांगरमऊ कस्बा संचालित बाल विद्या मंदिर में कक्षा 5 की छात्रा है। मासूम बेटी अपूर्वा का कल रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। छात्रा ने रोते हुए स्कूल प्रबंधन की करतूत को बयां की। छात्रा ने फीस जमा करने में 2 दिन की देरी पर स्कूल में पूरे दिन खड़े रखना व पेपर न दिलाये जाने का आरोप लगाया था। छात्रा का वीडियो देख हर कोई व्यवस्था को कोस रहा है। डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम बांगरमऊ को जांच के आदेश दिए है। एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर ने कॉलेज पहुंचकर कई बिंदुओं पर गहन जांच की। जांच में स्कूल प्रबंधन के मान्यता संबंधी कागजों में खामियां पाई गई हैं । इसके अलावा और भी खामियां मिली है।