वायरल हुआ यूपी पुलिस का पंड़ित जी स्टाइल, मंत्रोच्चार कर इंस्पेक्टर ने करवाई शादी
उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली किसी से छुपी हुई नहीं है,अक्सर अपने कारनामों के चलते चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की खाकी का एक अलग चेहरा अमरोहा जनपद में सामने आया है। दरअसल अमरोहा के हसनपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अमरोहा: उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली किसी से छुपी हुई नहीं है,अक्सर अपने कारनामों के चलते चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की खाकी का एक अलग चेहरा अमरोहा जनपद में सामने आया है। दरअसल अमरोहा के हसनपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों की संख्या ज्यादा होने के चलते पंडित कम पड़ गए जिसके बाद हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने पंडित बन एक जोड़े की शादी कराई। पूरे विधि-विधान के साथ पंडित बन कोतवाल ने न सिर्फ पूजा-पाठ कराया बल्कि नवविवाहित जोड़े के फेरे करवाकर उन्हें सुखी भविष्य का आश्रिर्वाद भी दिया। खाकी के इस अलग चेहरे को देख कर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान नजर आए।
222 जोड़ों ने किया था आवेदन
शादी के जोड़े में सजे दूल्हा-दुल्हन, फूलों से सजा मंडप, वैदिक मंत्रोच्चार और परिजनों की भीड़ जी हां कुछ ऐसा ही नजारा था आज हशनपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का. आम शादियों की तरह यहां भी प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम कराए गए थे। सामूहिक विवाह के लिए 222 जोड़ों ने आवेदन किया था जिसमें हिन्दू जोड़ों की तादात ज्यादा थी। निर्धारित समय पर विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ तो एक परेशानी ने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल हिन्दू जोड़ों की तादात ज्यादा होने के चलते शादी कराने वाले पंडित कम रह गए। ऐसे में हशनपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल आरपी शर्मा ने मोर्चा संभाला और खुद पंडित बनकर मंडप में एक जोड़े की शादी कराने में जुट गए।