अब कनपुरिये भी हुए मेट्रो वाले, देखिए कानपुर मेट्रो का Exclusive वीडियो

पीएम मोदी के आगमन से पहले कानपुर के मेट्रो स्टेशनों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। स्टेशनों पर तिरंगे के रंग के गुबारों, फूलों और रंगबिरंगे कपड़े के साथ सजाया गया है।

/ Updated: Dec 28 2021, 12:30 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को कानपुर मेट्रो (Kanpur metro) का उद्घाटन करने शहर पहुंच चुके हैं। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के दीक्षांत समारोह में पहुंचे पीएम मोदी कार्यक्रम के समापन के बाद कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले कानपुर के मेट्रो स्टेशनों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। स्टेशनों पर तिरंगे के रंग के गुबारों, फूलों और रंगबिरंगे कपड़े के साथ सजाया गया है।

रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से लैस है मेट्रो 
शहर की मेट्रो की ट्रेनें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से लैस होंगी जिससे ट्रेन संचालन में 35 फीसदी तक ऊर्जा की बचत होगी। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली की मदद से मेट्रो ट्रेन की ब्रेकिंग प्रक्रिया के जरिए ऊर्जा का उत्पादन करती है उसे वापस सिस्टम में भेज देती है। इसके जरिए कानपुर की मेट्रो ट्रेने न सिर्फ ऊर्जा की बचत करेंगी बल्कि इसका उत्पादन भी करेंगी। इसके अलावा स्टेशनों और डिपो पर लगे लिफ्ट भी रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से ऊर्जा बचाने में सक्षम होंगे। इनमें 34% तक की ऊर्जा दक्षता होगी। ऊर्जा की बचत के लिए सभी मेट्रो परिसरों में 100% एलईडी लाइटिंग होगी। इसके अलावा मेट्रो डिपो और स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने की भी योजना तैयार की गई है। 

क्या होगा मेट्रो का रूट
32.5 किमी लंबा है पहला कॉरिडार आपको बता दें कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Project)में दो कॉरिडोर शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई 32.5 किमी है। पहला कारिडोर आइआइटी कानपुर से नौबस्ता 23.8 किमी लंबा है, जबकि दूसरा कारिडोर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा 8.6 किमी लंबा है।

केएनसीएम होगा कानपुर मेट्रो स्टेशन का कोड
रेलवे स्टेशनों की तरह कानपुर के 29 मेट्रो स्टेशनों का भी यूनिक कोड होगा। यानी जिस तरह कानपुर सेंट्रल का कोड सीएनबी है तो मेट्रो के कानपुर सेंट्रल स्टेशन का कोड केएनसीएम होगा। भारतीय रेल सम्मेलन ने जांच के बाद देशभर के स्टेशनों से अलग यूनिक आईडी कोड रखे जाने की स्वीकृति दी है। अब इसी कोड के जरिए मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। संचार प्रणाली में भी इसका इस्तेमाल होगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस पर खुशी जताई है। बताते चलें कि अब इन स्टेशनों के कोड किसी भी रेलवे या मेट्रो के लिए जारी नहीं होंगे।
कानपुर को कल पीएम नरेंद्र मोदी देंगे मेट्रो की सौगात, जानें खूबियां और क्‍या रहेगा रूट

मेट्रो से लैस होने वाला यूपी का पांचवां शहर बनेगा कानपुर, PM Modi देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात

Read More
Read more Articles on