गो-कसी के सहारे बना ली 28 लाख से अधिक की संपत्ति, फरार होने के बाद गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गौकश के अपराधी बब्लू की 28 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है। जिसने गौकशी के अपराध में लिप्त होकर ये संपत्ति अर्जित की थी। जिसे गैंगस्टर सेल प्रभारी विकास जायसवाल की टीम ने कुर्क किया है। जनपदीय पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए है।
हर्षराज सिंह
हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ में अपराधी की पुलिस ने संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित गौकश बब्लू पर 28 लाख 50 हजार के मकान कुर्की की कार्यवाही की है। गाजे -बाजे के साथ की गई कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ के लालपीर मोहल्ला निवासी गौकश बब्लू पर गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर बघौली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में कुर्की की कार्यवाही की है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गौकश के अपराधी बब्लू की 28 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है। जिसने गौकशी के अपराध में लिप्त होकर ये संपत्ति अर्जित की थी। जिसे गैंगस्टर सेल प्रभारी विकास जायसवाल की टीम ने कुर्क किया है। जनपदीय पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए है।