युवती को बाइक पर बिठाकर दिल्ली से बदायूं लाए युवक, अचानक गोली मारकर हुए फरार

 यूपी के बदायूं (Badaun) जिले में  एक युवक की प्रेमिका को उसके प्रेमी की दूसरी शादी का पता चल गया। पहले तो दोनों के बीच इस शादीशुदा वाली बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई, जिसके बाद मामले को लेकर तेजी से बढ़े विवाद के बीच युवक ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। 

Share this Video

बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विवाह के बाद अवैध संबंधों (Illegal Relation) से जुड़े अनेकों मामलों में खुलासा होने के बाद हत्या (Murder) और आत्महत्या (Suicide) जैसी कई दर्दनाक घटनाएं सामने आती हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को यूपी के बदायूं (Badaun) जिले में देखने को मिला, जहां एक युवक की प्रेमिका को उसके प्रेमी की दूसरी शादी का पता चल गया। पहले तो दोनों के बीच इस शादीशुदा वाली बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई, जिसके बाद मामले को लेकर तेजी से बढ़े विवाद के बीच युवक ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। 

प्रेमिका को पता चली शादीशुदा होने की बात, प्रेमी ने कर दी हत्या
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गांव कुंदा वली निवासी इमरान हरियाणा स्थित गुड़गांव में रहकर वहां की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। जहां उसकी मुलाकात आशा (22) नाम की एक युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया। आज सुबह दोनों गुड़गांव से बाईक द्वारा बदायूं पहुंचे थे। पीड़ित के परिजनों के अनुसार, इमरान पहले से ही शादीशुदा है जबकि उसने आशा को खुद को अविवाहित बताया था। किसी तरह से यह बात आशा को पता चल गई और वह बाइक से उतर गई। दोनों के बीच तकरार होने लगी, जिससे गुस्साए इमरान ने आशा के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

फरार प्रेमी की तलाश में जुटा प्रेमी
पुलिस अधीक्षक मामले को लेकर बताया कि इस्लाम नगर क्षेत्र में गुरूवार को एक विवाहित युवक ने पोल खुलने से झल्ला कर अपनी प्रेमिका की गोली मार दी। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती के सिर में गोली मारी गयी है, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजिकृत किया जा रहा है। उन्होने बताया कि फरार आरोपी इमरान की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गयी है। 

Related Video