Pakistan में हर दिन बिगड़ रहे हालात, ऐसा मंजर न देखा होगा

पाकिस्तान में गेंहूं का संकट गहरा गया है। आर्थिक फटेहाली की वजह से भारत का पड़ोसी देश आवश्यक सामान तक खरीदने में अक्षम साबित हो रहा है। खाद्य पदार्थों को लेकर मचे हाहाकार के बीच आटा का संकट पाकिस्तानियों पर भारी बीत रहा है। 

/ Updated: Jan 12 2023, 03:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पाकिस्तान में गेंहूं का संकट गहरा गया है। आर्थिक फटेहाली की वजह से भारत का पड़ोसी देश आवश्यक सामान तक खरीदने में अक्षम साबित हो रहा है। खाद्य पदार्थों को लेकर मचे हाहाकार के बीच आटा का संकट पाकिस्तानियों पर भारी बीत रहा है। आलम यह कि आटा के लिए मारा मारी मची हुई है। दूकानों पर छीना-झपटी हो रही है। भीड़ की भगदड़ में न जाने कितने लोग रोटी की खातिर कुचल गए। हालांकि, इस संकट की घड़ी में भारत का एक शुभचिंतक राष्ट्र मदद को आगे आया है। पाकिस्तान को लाखों कुंतल गेंहू भेजकर वहां के लोगों की परेशानियों को थोड़ा कम करने की कोशिश की है। अब लोग सड़कों पर उतर गए हैं। आटे को लेकर आवाम कह रही है- अगर आटा नहीं दे सकते तो हमारे ऊपर गाड़ी चढ़ा दो।