Nepal Plane Crash: यूपी के इस युवक ने किया था हादसे से पहले फेसबुक लाइव, देखें वीडियो...

लखनऊ( Lucknow). नेपाल में रविवार(15 जनवरी) को यति एयरलाइन्स(Yeti Airlines) का ATR 72-500 विमान क्रैश में पांच भारतीय पैसेंजर भी मारे गए थे। इनमें गाजीपुर जिले के चक जैनब गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सोनू जायसवाल भी शामिल हैं।

/ Updated: Jan 16 2023, 11:11 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नेपाल विमान हादसे के चंद सेकंड पहले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। क्रैश विमान में सवार यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले सोनू जायसवाल ने लैंडिंग से पहले फेसबुक लाइव किया था। तभी विमान गोते खाने लगा और चीख-पुकार मर गई। सोनू अपने तीन दोस्तों3. विजय जायसवाल ने बताया-"सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था। वह भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गया था। उसने बेटा होने की मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई थी। उसका बेटा अभी 6 महीने का हुआ है। सोनू के साथ जाने वाले दोस्तों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22) और अनिल कुमार राजभर (27) के रूप में हुई है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा बडेसर क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी गांव के थे, राजभर चक जैनब और धारवा के कुशवाह निवासी थे।