जोशीमठ से Asianet News की ग्राउंड रिपोर्टः शंकराचार्य तपस्थली के पुजारी ने बताई चौंकाने वाली बातेंं

Joshimath Sinking:जोशीमठ में भयानक आपदा का अलार्म बज रहा है। हर कोई दहशत में है। सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ जोशीमठ के भविष्य को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऐसा क्या हो रहा है जोशीमठ में जिससे वहां एक बड़ी आपदा आने का कयास लगाया जा रहा है। जब ग्राउंड पर एशियानेट की संवाददाता पहुंची तो उन्होंने हर उस पहलू को छुआ जो शहर के विनाश का कारण बन रहा है।

/ Updated: Jan 10 2023, 12:35 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Joshimath Sinking:जोशीमठ में भयानक आपदा का अलार्म बज रहा है। हर कोई दहशत में है। सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ जोशीमठ के भविष्य को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऐसा क्या हो रहा है जोशीमठ में जिससे वहां एक बड़ी आपदा आने का कयास लगाया जा रहा है। जब ग्राउंड पर एशियानेट की संवाददाता पहुंची तो उन्होंने हर उस पहलू को छुआ जो शहर के विनाश का कारण बन रहा है।

8वीं सदी के शहर जोशीमठ का अस्तित्व क्या खत्म हो जाएगा? यह सवाल इन दिनों चरम पर है। यहां दरारें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। उत्तराखंड के चीफ सेक्रेट्री ने कहा कि जोशीमठ में अधिक मकानों, इमारतों और सड़कों में दरारें आने से हर मिनट महत्वपूर्ण है। चमोली में डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के एक बुलेटिन में कहा गया है कि धंसने वाले घरों की संख्या बढ़कर 678 हो गई है, जबकि 27 और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब तक 82 परिवारों को शहर में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। हालात यह हैं कि राहत और बचाव के प्रयासों के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के कर्मियों को तैनात किया गया है।

एशियानेट की टीम शंकराचार्य की तपस्थली भी पहुंची, जहां रहने वाले एक पुजारी से उन्होंने हालातों पर बात की। वीडियों में देखें एशियानेट की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट और हमें मठ के पुजारी ने क्या बताया जानते हैं...