कोरोना का मां ने तोड़ा रूल तो, एक साल के बच्चे पर थूककर भाग गई 60 साल की बुढ़िया

वीडियो डेस्क। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक 60 साल की महिला 1 साल के बच्चे से बदला ले। अगर नहीं तो आपको बता दें कि ये कोरोना काल अब इंसानों से कुछ भी करवा सकता है। दरअसल स्टोर में अपने बच्चे के साथ सामान लेने गई एक मां से 60 साल की एक महिला खफा हो गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक 60 साल की महिला 1 साल के बच्चे से बदला ले। अगर नहीं तो आपको बता दें कि ये कोरोना काल अब इंसानों से कुछ भी करवा सकता है। दरअसल स्टोर में अपने बच्चे के साथ सामान लेने गई एक मां से 60 साल की एक महिला खफा हो गई। बच्चे की मां पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस नहीं कर रही थी। इस बात से नाराज होकर 60 साल की महिला ने मास्क उतारा और बच्चे के ऊपर खांस दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। खांसकर महिला तुरंत स्टोर से फरार हो गई।

Related Video