बचपन में ही घरवालों ने कटवाए थे लड़की के प्राइवेट पार्ट, खुद बताया- खतना में होता है बहुत दर्द

  मिस्र से एक भयानक मामला सामने आया जहां  एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को झूठ बोलने की  खौफनाक सजा दी।  कोरोना टेस्ट के बहाने पिता ने बेटियों को  बेहोश किया और फिर वो काम किया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।        
मासूम बहनों के साथ पिता ने विश्वासघात कर कोरोना की वैक्सीन देने के बहाने तीनों बहनों का खतना करा दिया गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मिस्र से एक भयानक मामला सामने आया जहां एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को झूठ बोलने की खौफनाक सजा दी। कोरोना टेस्ट के बहाने पिता ने बेटियों को बेहोश किया और फिर वो काम किया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
मासूम बहनों के साथ पिता ने विश्वासघात कर कोरोना की वैक्सीन देने के बहाने तीनों बहनों का खतना करा दिया गया। मिस्र में इस तरह का जघन्य अपराध पूरी तरह से बैन है। लेकिन उसके बाद भी पिता ने डॉक्टर के साथ मिलकर कानून को ताक पर रखते हुए इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। बच्चियों के माता पिता तलाकशुदा हैं, बच्चियों ने अपनी मां को रोते हुए अपनी आप बीती सुनाई।बच्चियों की मां इस पिता के इस कृत्य के बाद शिकायत दर्ज कराई। जहां पिता और डॉक्टर दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

Related Video