दिल्ली के अस्पताल में भर्ती नवजात के लिए 1000 किलोमीटर दूर से आता है दूध

माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते. ऐसा ही एक मामला लेह से सामने आया. असाधारण बीमारी से ग्रसित एक नवजात अपनी मां से लगभग 1000 किमी दूर दिल्ली में एडमिट है. बच्चे को कुछ ऐसी परेशानी थी कि वो अपनी मां का दूध पीने में असमर्थ था. अब उसके घर वाले एक अनोखे तरीके से उस तक मां का दूध पहुंचा रहे हैं. करीब एक महीने से 33 साल के जिकमेट वांगडुस अपने साले के साथ दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जा रहे हैं.

/ Updated: Jul 22 2020, 02:21 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते. ऐसा ही एक मामला लेह से सामने आया. असाधारण बीमारी से ग्रसित एक नवजात अपनी मां से लगभग 1000 किमी दूर दिल्ली में एडमिट है. बच्चे को कुछ ऐसी परेशानी थी कि वो अपनी मां का दूध पीने में असमर्थ था. अब उसके घर वाले एक अनोखे तरीके से उस तक मां का दूध पहुंचा रहे हैं. करीब एक महीने से 33 साल के जिकमेट वांगडुस अपने साले के साथ दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जा रहे हैं.