मीट फैक्ट्री से सामने आया खौफनाक वीडियो, पटक-पटक कर सूअर को मारता दिखा शख्स

इंग्लैंड के  बर्कशायर शहर से बेजुबान पर क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स सूअर को  पटक-पटक कर मारता दिखा। कंक्रीट की फर्श पर ये बुरी तरह से सूअर को पटका रहा था। इस हैवान की करतूत CCTV में कैद हो गई है। कंकरीट के फर्श पर बेरहमी से पटकते हुए वीडियो सामने आने के बाद  इस शख्स पर एक्शन लिया गया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। इंग्लैंड के बर्कशायर शहर से बेजुबान पर क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स सूअर को पटक-पटक कर मारता दिखा। कंक्रीट की फर्श पर ये बुरी तरह से सूअर को पटका रहा था। इस हैवान की करतूत CCTV में कैद हो गई है। कंकरीट के फर्श पर बेरहमी से पटकते हुए वीडियो सामने आने के बाद इस शख्स पर एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि जब ये वर्कर ऐसा कर रहा था उस समय वहां कोई नहीं था। इसकी करतूत कैमरे में कैद हुई ये पकड़ा गया। 

Related Video