जब संसद में माहौल हुआ रोमांटिक, बहस के दौरान शादी के लिए सांसद ने किया प्रेमिका को प्रपोज

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांटिक सांसद का वीडियो वायरल होरहा है। ये सांसद हैं इटली के फ्लेवियो डी मुरो। उनकी प्रेमिका एलिसा डी लिओ भी सांसद हैं। 

Share this Video

इटली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांटिक सांसद का वीडियो वायरल होरहा है। ये सांसद हैं इटली के फ्लेवियो डी मुरो। उनकी प्रेमिका एलिसा डी लिओ भी सांसद हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को संसद में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण पर बहस चल रही थी। तभी फ्लेवियो ने सबके सामने एलिसा को प्रपोज कर दिया। अच्छी बात ये रही कि एलिसा ने भी इसके लिए हां कर दी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि, इसके बाद सदन के स्पीकर ने उनकी इस हरकत की आलोचना करते हुए इसे अनुचित करार दिया।

Related Video