कैमरे में कैद हुआ भूखे ऊंट का अटैक, पहले शख्स से छीनी कोल्डड्रिंक, फिर बच्ची पर मारा झपट्टा

कभी-कभी लोग जानवरों के साथ मस्ती में इतने मस्त हो जाते है कि उनको जान की भी परवाह नहीं रहती। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जब कार में बैठे लोग ऊंट के साथ मस्ती करने लगे। ऊंट भूखा था इसलिए उसने पहले तो कोल्डड्रिंक छीनी फिर पीछे बैठी बच्ची पर अटैक कर दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कभी-कभी लोग जानवरों के साथ मस्ती में इतने मस्त हो जाते है कि उनको जान की भी परवाह नहीं रहती। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जब कार में बैठे लोग ऊंट के साथ मस्ती करने लगे। ऊंट भूखा था इसलिए उसने पहले तो कोल्डड्रिंक छीनी फिर पीछे बैठी बच्ची पर अटैक कर दिया। ऊंट ने ऐसा झपट्टा मारा कि बच्चे के पैर बच गए नहीं हो वो जख्मी भी हो सकती थी। वीडियो विदेश का है। लेकिन किस देश और शहर का है इसकी जानकारी नहीं मिली है। 

Related Video