नई सिम देने से पहले फेस स्कैन कर रही कंपनियां, अब पकड़े जाएगें सारे फर्जी नंबर

चीन टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा हर नए मोबाइल फोन नंबर का रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल फोन यूजर्स का फेस स्कैन किया जाना अनिवार्य करने जा रहा है। चीन ने सितंबर में ही फेस स्कैन अनिवार्य किए जाने की घोषणा की थी। इसे इसी सप्ताह से लागू किया जाएगा। इसके माध्यम से चीन के करोड़ों इंटरनेट यूजर्स की पहचान को सत्यापित किया जाएगा।

/ Updated: Dec 02 2019, 07:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

चीन टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा हर नए मोबाइल फोन नंबर का रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल फोन यूजर्स का फेस स्कैन किया जाना अनिवार्य करने जा रहा है। चीन ने सितंबर में ही फेस स्कैन अनिवार्य किए जाने की घोषणा की थी। इसे इसी सप्ताह से लागू किया जाएगा। इसके माध्यम से चीन के करोड़ों इंटरनेट यूजर्स की पहचान को सत्यापित किया जाएगा।

चीन का उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ऐसा इसलिए कर रहा है, ताकि इंटरनेट का उपयोग करने वाले नागरिकों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा हो सके। इसीलिए उनके वास्तविक नाम से रजिस्ट्रेशन का नियम बनाया गया है। नोटिस में कहा गया है कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स को नए फोन नंबर लेने पर लोगों की पहचान को सत्यापित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस और दूसरे तकनीकी साधनों का उपयोग करना चाहिए।

चीन पहले से ही अपनी आबादी का सर्वेक्षण करने के लिए चेहरे की पहचान की तकनीक का उपयोग करता रहा है। चीन इस तकनीक का उपयोग करने में दुनिया में सबसे आगे है, लेकिन हाल के वर्षों में देश भर में इसके ज्यादा उपयोग से इसे लेकर एक बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स चेहरे के सत्यापन नोटिस पर जहां इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं इसे लेकर चिंता भी जताई जा रही है।