तेल से भरा ट्रक गुजर रहा था, तभी ढह गया पुल, सामने आया हादसे का वीडियो

पूर्वी ताइवान में पुल ढहने से 4 की मौत हो गई और 2 लोग लापता हैं। मंगलवार को गिरे इस पुल का नाम नानफानगाओ था  
जब पुल गिरा तो इसपर से तेल का ट्रक गुजर रहा था। इस पुल के गिरने से कई नाव दब गईं। बचाव में 60 से अधिक गोताखोरों और सेना के जवानों को लगाया गया है। तीन दशक पुराना पुल 3 सेकंड में किस तरह ढह गया, इसका वीडियो सामने आया है।

Share this Video

वीडियो : पूर्वी ताइवान में पुल ढहने से 4 की मौत हो गई और 2 लोग लापता हैं। मंगलवार को गिरे इस पुल का नाम नानफानगाओ था। जब पुल गिरा तो इसपर से तेल का ट्रक गुजर रहा था। इस पुल के गिरने से कई नाव दब गईं। बचाव में 60 से अधिक गोताखोरों और सेना के जवानों को लगाया गया है। तीन दशक पुराना पुल 3 सेकंड में किस तरह ढह गया, इसका वीडियो सामने आया है।

Related Video